आज के लेख में हम जानेंगे की कृष्ण भक्तों को क्या कभी नहीं करना चाहिए। कृष्णा जुआ के साथ कभी नहीं है।
कृष्णा जुआ के साथ होते, तो पांडवो के साथ होते। पांडवों के प्राण थे कृष्ण, तब भी उन्होंने पाण्डवों को नहीं बचाया।
पाण्डवों को अपना सब खोना पड़ा था उस जुआ में। हम जैसों का क्या हाल होगा स्वयं विचार कर सकते है।
ये पोस्ट इसलिए लिख रहा हूँ। क्योकि आज समाज में बड़े- बड़े खिलाड़ी और कलाकार जुआ के लिए आपको प्रेरित कर रहे हैं।
आज के युवाओं के सामने जुआ का रूप बदल के पेस किया जा रहा है।
खिलाड़ी आपको बता रहे है Dream 11 और My Circle खेलो। कलाकार कह रहे है:- ज़िन्दगी जुआ है, जुए से पैसे कमाने दे। म्यूजिक बनाने दे आग लगाने दे ,ज़िन्दगी गाडी को ढाका लगाने दे।
कृष्ण भक्तों को इन अशुरों से दूर रहना है।
10 से ज्यादा एप्लीकेशन के द्वारा हम आईपीएल में सट्टेबाजी कर सकते है। क्रिप्टो करेंसी या शेयर बाजार सभी जुआ में आता हैं।
कुछ आधे पढ़े-लिखे लोग इसको विज्ञान का नाम दे देंगे। हम गुमराह हो सकते हैं लेकिन कृष्ण के दृष्टि में जुआ का परिणाम निश्चित है- वो है तुम्हारा सर्वनाश।
जुआ दुर्योधन ही जीत सकता है। कृष्ण भक्त नहीं। तुम क्यों न सोचों की जुआ जीत कर दान ही कर दूंगा। तो भी कृष्ण साथ नहीं देंगे।
राधे-राधे 🙏🙏🙏🙏🙏
0 Comments