क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे इसमें इन्वेस्ट करे ?
क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल कॉइन है जो की ब्लॉक चैन के कांसेप्ट पर काम करती है। जो बिटकॉइन 2011 में एक डॉलर से भी काम कीमत की थी। आज उसका कीमत 40 लाख के बराबर है। आप अनुमान लगा सकते है इसके मुनाफे का।
साथ ही इसके कीमत में बहुत जल्द ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आज के इस लेख में हम जानेगे की किस तरह से हम इसमें इन्वेस्ट करेंगे और अपने सैलरी का कितने इन्वेस्ट करना हैं।
इसमें अपने सैलरी का मात्र 3 % - 5 % ही इन्वेस्ट करें। अब बोलेगे की इतना return दे रहा है तो इतना काम इन्वेस्ट क्यों ?
तो आपको बता दे की यह एक बार बैन हो चूका है। साथ ही इसमें काफी उतार -चढ़ाओ देखने को मिलता है। बिटकॉइन के अलावा और भी कुछ पॉपुलर कॉइन हैं जिसमे इन्वेस्ट करना आपके लिए फायदेमंद होगा।
List of CryptoCurrency:-
छोटे और अच्छे क्रिप्टो करेंसी
कैसे करें इन्वेस्ट क्रिप्टो करेंसी में ?
मार्किट में बहुत सरे एप्लीकेशन है जिसमें की एक Zebpay है। इसे मैं अच्छा मानता हूँ। क्योंकि इसको इस्तेमाल करना आसान हैं।
Zeppay से Buy और Sell काफी जल्दी और आसानी से होता हैं। इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स है जो आपको अच्छा मुनाफा बनाने में मदद करेगा।
Zebpay Application Link
0 Comments